जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रात्रि में रास्ता रोककर थैले में रखे पैसे लूटने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 20 अक्टूबर 2024 की है, जब बालाजी पेट्रोल पंप का कर्मचारी बहोरिक राम राठौर पेट्रोल पंप से नकदी लेकर नेता जी चौक स्थित अपने सेठ के घर जा रहा था। इसी दौरान दीपक ट्रेडर्स और लालू स्वीट्स के पास अनुप कुमार दाउद उर्फ छोटू ने उसे रोककर पैसे से भरा थैला लूट लिया और अपने साथी के साथ स्कूटी में भाग निकला।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना जांजगीर पुलिस ने अपराध क्रमांक 809/2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 22 अक्टूबर 2024 को आरोपी अनुप कुमार दाउद उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।
घटना में शामिल दूसरा आरोपी, **अनीश सिंह उर्फ छोट्टल (26 वर्ष), निवासी ग्राम अरविंद, थाना नवागढ़**, फरार था। पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी अनुप कुमार के साथ लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध साबित होने पर उसे 20 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।