रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां को घर से बेदखल कर दिया। यह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला था, लेकिन बेटे ने अपनी मां को उसमें रहने नहीं दिया।
पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से की थी, जिसके बाद अधिकारी ने मकान वापस दिलाने के निर्देश भी दिए थे। बावजूद इसके, प्रशासन के आदेश का पालन नहीं हुआ और महिला को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है।
न्याय न मिलने से आहत महिला अब धरने पर बैठ गई है। पीड़ित महिला का कहना है कि जब तक उसे उसका अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक वह धरना खत्म नहीं करेगी।
यह मामला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कब और क्या कदम उठाता है।