रायपुर। CG NEWS : प्रदेश में धान खरीदी में कथित घोटाले को लेकर विधानसभा में गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने खारिज कर दिया। इस फैसले से नाराज विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भूपेश बघेल, उमेश पटेल और विक्रम मंडावी समेत अन्य विधायकों ने सरकार पर धान खरीदी के आंकड़ों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। विपक्ष का दावा है कि प्रदेश में 110 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ, जबकि सरकार ने 149 लाख मीट्रिक टन की खरीदी दर्शाई है। विपक्ष ने इसे 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करार देते हुए विस्तृत चर्चा की मांग की।
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस विषय पर पूर्व में सदन में चर्चा हो चुकी है। इसके बाद नाराज विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर घोटाले को छिपाने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वह इस मामले को सड़क से सदन तक उठाएगा, जबकि सरकार ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सफाई दी है।