गरियाबंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला पिपरहठ्ठा गांव का है, जहां शुक्रवार सुबह 22 वर्षीय युवक सुभाष सेन का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष सेन की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सबसे चिंता की बात यह है कि पिछले एक हफ्ते में यह इस क्षेत्र में चौथी आत्महत्या की घटना है। लगातार मिल रहे शवों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इन घटनाओं को लेकर आशंकित हैं, वहीं पुलिस भी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी घटनाओं की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मात्र संयोग है या किसी अन्य कारण से ये आत्महत्याएं हो रही हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।