नगरी। CG NEWS : ग्राम पंचायत भोथली के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में फर्जी हाजिरी भरकर राशि के गबन का आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत नगरी के सीईओ करुणासागर पटेल से शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभारी रोजगार सहायक कुलेश्वर साहू ने हितग्राहियों के नाम से फर्जी मस्टररोल भरकर मनरेगा के तहत आवंटित धनराशि का दुरुपयोग किया है।
फर्जी हाजिरी डालकर राशि गबन करने का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भोथली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों को आवास स्वीकृत हुए थे। प्रत्येक आवास निर्माण में मनरेगा के तहत 90 दिन का मस्टररोल भरा जाता है, लेकिन कई मामलों में हितग्राहियों की जानकारी के बिना उनके नाम से फर्जी हाजिरी दर्ज कर राशि निकाली गई। बताया जा रहा है कि लगभग 12 आवास निर्माण कार्यों में इस तरह की गड़बड़ी सामने आई है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुलेश्वर साहू, जो ग्राम पंचायत में मेट का कार्य कर रहे थे, उन्हें रोजगार सहायक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस दौरान उन्होंने अपने और अपने नाते-रिश्तेदारों के नाम से फर्जी मस्टररोल भरकर सरकारी धन का गबन किया। इस अनियमितता से वास्तविक हितग्राहियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
जांच और कार्रवाई की मांग, चेतावनी भी दी
ग्रामीणों ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे कलेक्टर और मंत्री के पास शिकायत करेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।
जनपद सीईओ ने दी जांच का आश्वासन
जनपद पंचायत नगरी के सीईओ करुणासागर पटेल ने ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि एक जांच कमेटी गठित कर सभी आरोपों की विस्तृत जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।