मेरठ, उत्तर प्रदेश। Murder case : शहर में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। लंदन से अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने आए सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक ड्रम में भरकर घर में छिपा दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा तब हुआ जब सौरभ की 6 साल की बेटी पीहू ने पड़ोसियों से कहा, “पापा ड्रम में हैं…”
बेटी की मासूमियत से खुला राज
सौरभ की बहन ने जब कई बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें शक हुआ। इसी बीच मासूम पीहू ने पड़ोसियों से बताया कि “पापा ड्रम में हैं।” यह सुनकर परिवार को संदेह हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब घर पहुंची तो वहां से तेज बदबू आ रही थी। जब ड्रम खोला गया, तो अंदर से सौरभ के शरीर के टुकड़े बरामद हुए।
हत्या की भयावह साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल ने इस हत्याकांड की गहरी साजिश रची थी।
– 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया।
– इसके बाद साहिल को बुलाकर चाकू से उसका गला रेत दिया।
– शव के 15 टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक ड्रम में छिपा दिया।
– अगले दिन बाजार से प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
हत्या के बाद मौज-मस्ती
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल घूमने चले गए। मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया कि वह अपने पति के साथ ट्रिप पर जा रही है, ताकि किसी को शक न हो। इस दौरान उसने सौरभ के फोन से उसकी बहन को मैसेज भेजकर यह जताने की कोशिश की कि वह जिंदा है।
ड्रग्स की लत बनी हत्या की वजह?
सौरभ खुद को नौसेना का अधिकारी बताता था, लेकिन असल में वह लंदन में एक बेकरी में काम करता था। मुस्कान और साहिल बचपन के दोस्त थे और 2019 में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर संपर्क में आए। पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल ने मुस्कान को ड्रग्स की लत लगा दी थी, जिसका सौरभ विरोध करता था। इसी वजह से मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को बेरहमी से मार डाला।
कोर्ट में पेशी के दौरान हमला
इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने मुस्कान और साहिल पर हमला कर दिया। पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल में मुस्कान पूरी रात रोती रही और उसने खाना भी नहीं खाया।
मेरठ में गुस्से की लहर
इस वीभत्स हत्या के बाद मेरठ में आक्रोश है। लोग मुस्कान और साहिल के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।