रायपुर। RAIPUR CRIME : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एचडीएफसी बैंक में 82.83 लाख की धोखाधड़ी करने वाले ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रूपये गबन कर फरार था, जिसे पुलिस ने जगदलपुर से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी का नाम नितिन देवांगन है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT : बालोद में 3 की मौत, तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में टकराई, दो महिलाओं की हालत नाजुक
RAIPUR CRIME आरोपी नितिन देवांगन ने 2020 से 2025 तक बैंक मैनेजर के पद पर रहते हुए यह गड़बड़ी की। इस दौरान उसने फर्जी खातों में 82 लाख 83 हजार रुपये से ज्यादा की रकम जमा करवाई। बैंक में चल रहे इस घोटाले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।मामले में देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी बैंक मैनेजर नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे फर्जीवाड़े की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।