रायपुर। Sports News : इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान मे छ्ग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आईटीएफ जूनियर जे-30 इंटरनेशनल जूनियर रेंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में किया जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि टूर्नामेंट के क्वालीफायिंग राउंड के साइन इन आज सम्पन्न हुए, क्वालीफायिंग ड्रा के मेचेस शनिवार प्रातः 10 बजे से खेले जाएंगे। वही मेन ड्रा के साइन इन रविवार को एवं मेचेस सोमवार से प्रारम्भ होंगे।
टूर्नामेंट को सुचारु रूप से संपन्न कराने आई टी एफ सुप्रवायजर के रूप मे ओड़िसा के प्रबिन नायक व्हाइट बेज रेफरी आये हुए हैं टूर्नामेंट कोरडीनेटर रूपेंद्र सिंग चौहान हैं।