बिलासपुर। CG: जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के धमनी गांव में एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना से पहले वह शराब के नशे में घर पहुंचा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। सुबह जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.