भिलाई। CG NEWS : टाउनशिप के सेक्टर-9 स्थित एक घर में देर रात भीषण आग लगने से 92 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक को कल ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लाया गया था। घटना में घर में मौजूद तीन अन्य लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना भिलाई कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि वृद्ध व्यक्ति को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में फंसे तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन पुलिस आशंका जता रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी कारण से लगी हो सकती है। विस्तृत जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।