अतुल शर्मा/दुर्ग। CG NEWS : ज़िले के सेक्टर 9 में शुक्रवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें 92 वर्षीय बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी की जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
दरअसल घटना सेक्टर 9, सड़क नंबर 3 स्थित बंगले की है, जहां उमेश नारायण तिवारी अपने बेटे अनिमेश तिवारी, बहू और बेटी के साथ रहते थे। रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग घर के उसी कमरे में लगी थी, जहां बुजुर्ग सो रहे थे। इसी दौरान भिलाई नगर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश तिवारी व उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन जब तक बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी को बचाने का प्रयास किया जाता, तब तक उनका कमरा पूरी तरह जल चुका था।
दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद बुजुर्ग के जले हुए शव को बिस्तर से निकाला और उसे चादर में लपेटकर बाहर लाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा एक बड़ी त्रासदी के रूप में सामने आया है, जिसमें परिवार ने अपने बुजुर्ग सदस्य को खो दिया। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के पीछे के कारणों की पड़ताल में जुटे हैं।