रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में आज भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी अंधड़ और हल्की बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट है। शुक्रवार देर रात तक बस्तर में बारिश हुई ओले गिरे, सरगुजा संभाग के कई इलाकों में पानी बरसा, जबकि बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ और सामरी इलाके में करीब एक घंटे तक ओले गिरे। इस बीच अलग-अलग तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई।
कटघोरा में अंधड़ से राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिरी, जिससे काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और 6 घायल हो गए। जबकि बलरामपुर में बिजली गिरने से एक की और MCB (मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर) में एक महिला की जान गई।
बलरामपुर में खेत से लेकर मैदान में बर्फ की चादर बिछ गई। ओले गिरने से गेहूं, सरसों, अरहर के अलावा मिर्च, टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। कोरबा में भी जमकर ओले गिरे हैं। रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई।