छुरा। CG NEWS : प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद पंचायत छुरा के 74 ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव 18 3.2025 से काम बंद कलम बंद कर अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर हड़ताल पर उतरे हैं, सचिवों कहना है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के रूप में घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें सरकार बनने के बाद 100 दिन के भीतर ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिवों को शासकीय सेवक बनाने का वादा किया था किंतु आज 1वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी शासकीकरण नहीं करने के कारण सचिव संगठन में नाराजगी है, और पांच दिन से अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर हैं, पंचायत सचिव शासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है जो शासन की समस्त योजनाओं का संचालन और क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने का कार्य करता है सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन की बहुत सारी योजनाएं बाधित हो रहा है साथ ही नवनिर्वाचित सरपंचों को प्रभार नहीं मिलने से भी पंचायत के सारे कामकाज रूक गया है।
प्रशासनिक आदेश में 24 घंटे में ड्यूटी में लग जाने की दी चेतावनी नहीं तो होगी कार्यवाही,,
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज पांच दिन हो गए हो गए और वे अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में डटे हुए हैं उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा जो आदेश जारी किया गया उसका हम विरोध करते हैं साथ ही उन्होंने प्रशासनिक आदेश प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया वही पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सोनकर ने कहा कि लगातार हम अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए हैं जिसमें प्रशासन की ओर आदेश जारी किया गया है, जिसमे कार्य क्षेत्र में वापस लौटने की चेतावनी दी गई है, उसका हम विरोध करते और शासन प्रशासन को बता देना चाहते हैं कि जब तक हमारी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग पूरी नहीं होती तब यह हड़ताल जारी रहेगा।
वही हड़ताल में प्रमुख रूप से शामिल सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सोनकर के नेतृत्व में बोधनसाहू, सुरेश साहू, गजेंद्र साहू, खेमन साहू, अंबालाल चंद्राकर, तीरथ नेताम, रामगोपाल साहू, युवराज साहू, धनेश साहू, नागवंशी दीवान, डोमन ध्रुव, डेचंद्र भगवानी ध्रुव, रूप सिंह ध्रुव, केसर ध्रुव, घनश्याम यादव, पिला दाऊ पटेल, भीखम यादव, लक्ष्मण भाई, कमल नारायण, उषा साहू, सोमेश्वरी साहू, जीतेश्वरी साहू, धनेश्वरी ध्रुव, भुनेश्वरी साहू, कमला ध्रुव, दामोदर सोरी, देवानंद ध्रुव, सुबल मरकाम, पवन नागेश, हरिश्चंद्र ध्रुव, भुवनेश मरकाम, भुनेश्वर ध्रुव, ताराचंद साहू, विष्णु साहू, संतोष यादव, द्वारिका साहू, द्वारिका सेन, सहित समस्त सचिव साथी गण उपस्थित रहे।