कोरबा। CG NEWS : उत्तर भारत के मौसम परिवर्तन का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। जिले के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। भैंसमा क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सब्जियों की फसलें बर्बाद होने से आगामी दिनों में इनके दामों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
शुक्रवार दोपहर से ही मौसम ने अचानक करवट ली और लेमरू, सुर्वे, बड़गांव, श्याग और चकामार इलाके में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। देर रात तक आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती रहीं। शनिवार सुबह तक भी कई क्षेत्रों में रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही।
किसानों को हुआ भारी नुकसान
ग्रामीणों के अनुसार, इस खराब मौसम के चलते बाड़ियों में लगी सब्जियों और धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। टमाटर, भिंडी, लौकी जैसी सब्जियों के पौधे नष्ट हो गए हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
शहरी क्षेत्र भी रहे प्रभावित
इस मौसमी बदलाव का असर शहरी इलाकों में भी देखने को मिला। तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। सड़कें पानी से भर गईं, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।