बिलासपुर। CG NEWS : पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि शिक्षा विभाग में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है खासतौर पर विकासखंड स्तर पर भ्रष्टाचार के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं, जिस पर जिला मुख्यालय से इस दिशा में एक्शन शुरू हो गया है इसी कड़ी में बिलासपुर कलेक्टर कर्मचारी जनदर्शन मे शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला औछिनापारा में की सहायक शिक्षिका ने शिकायत करते हुए कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा के द्वारा मृत शिक्षक के स्वत्व के भुगतान के लिए 1.24 लाख रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने शिकायत पर जांच के निर्देश दिए। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसमें बीईओ और बाबू मिलकर मृत शिक्षक की पत्नी को परेशान कर उनसे राशि की मांग कर रहे थे। जांच की रिपोर्ट पाए जाने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे को प्राचार्य शासकीय हाइस्कूल खुरदुर कोटा संपादन किया गया। वहीं लिपिक एकादशी पोर्ते को निलंबित किया गया।और उन्हें निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ते के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर में पदस्थ किया गया है। भ्रष्टाचार के मामले में जिस तरह से यह कार्रवाई की गई है वह अन्य अधिकारियों के लिए भी सीख है ऐसे में यह कार्रवाई निश्चित तौर पर विभाग में पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण होगी।