बिलासपुर। CG NEWS : रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगी में एक महिला के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले चाचा-भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पीड़िता मीना बाई गोंड़ (30 वर्ष) ने 18 मार्च को रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह 9:00 बजे जब वह घर में खाना बना रही थी, तभी बाहर से गाली-गलौच की आवाज सुनकर बाहर आई। गांव के ही रति राम मरावी (69 वर्ष) और आनंद मरावी (28 वर्ष) उसे घर खाली करने की धमकी दे रहे थे और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे।
जब मीना बाई ने विरोध किया, तो रति राम मरावी ने टंगिया लेकर घर के छप्पर पर चढ़कर खपरैल और लकड़ी को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने टंगिया के बेंत से महिला की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आगे की जांच जारी है।