बिलासपुर। CG: शहर के राजकिशोर नगर स्थित श्री शनि साई धाम मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर के गर्भगृह में घुसे और माँ काली की प्रतिमा के वस्त्र जलाने के बाद वहाँ से जेवर, मुकुट और दान पेटी लेकर फरार हो गए।
इस दुस्साहसिक वारदात से स्थानीय श्रद्धालु और मंदिर समिति के सदस्य स्तब्ध हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं, जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। मंदिर प्रबंधक सौमित्र धर ने इस घटना को आस्था पर हमला बताते हुए जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, सरकंडा पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है.