रायपुर। CG Weather : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। बीते कुछ दिनों से जारी तेज गर्मी के बीच अचानक ठंडक लौट आई, जिससे लोगों को राहत मिली। सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते माना, अभनपुर, धनेली और मंदिरहसौद में झमाझम बारिश शुरू हो गई।
माना क्षेत्र में तेज बारिश और अंधड़ के चलते हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं। खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट को डायवर्ट करने की नौबत आ गई। इस अचानक हुए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।