रायपुर। GRAND NEWS: जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025, जो कि छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन (CSTA) द्वारा आयोजित किया जा रहा है, रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में 22 मार्च से 29 मार्च 2025 तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी आईटीएफ जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग पॉइंट्स के लिए मुकाबला कर रहे हैं। वहीं रविवार को प्रातः 10 बजे से क्वालीफायिंग राऊंड के फाइनल मुकाबले खेले जायेगे, इसके साथ ही रविवार को ही सायं 4.30 बजे मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु द्विवेदी प्रधान संपादक आई एन एच 24×7 प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, विशेष अतिथि के रूप मे संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा उपस्थित होंगे।
मैच शेड्यूल, लाइव स्कोर और अन्य जानकारी के लिए कृपया www.itftennis.com पर जाएं।
बता दें कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली और मेक्सिको सहित 6 देशों के 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारत के 56 बालक और 40 बालिकाएं इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश कर रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना रहे हैं।