कोलकाता। IPL 2025 KKR vs RCB Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत शनिवार को ईडन गार्डन्स में एक रोमांचक मुकाबले के साथ हुई। टूर्नामेंट के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके सामने दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम है, जो अपने घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने उतरेगी।
RCB कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि पिच से गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने की संभावना है, इसलिए टीम पहले गेंदबाजी करना चाहती है। वहीं, KKR कप्तान ने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे।
IPL 2025 के इस पहले मुकाबले में दोनों टीमें अपने मजबूत संयोजन के साथ उतरी हैं, जिससे मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।