कोरबा। CG NEWS : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां आज दोपहर मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गयी। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 अन्य लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गये। घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई देवस्थल की है।
जानकारी के मुताबिक पिकनिक मनाने के लिए कुछ लोग कोसगई मंदिर परिसम में गये हुए थे। पहाड़ी में स्थित इस मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है। दोपहर के वक्त युवकों का ग्रुप खाना बना रहा था, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी। बताया जा रहा है कि तेज बारिश होने पर सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौजूद 7 लोग चपेट में आ गए। इस घटना में कुमार और नंदलाल नामक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 5 अन्य युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हुए है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि बारिश और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थान की तलाश करनी चाहिए और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए। प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं इस घटना में झुलसे अन्य युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है