CG News : बिलासपुर के जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है, जहां समय पर डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण एक मरीज की मौत हो गई। मृतक के पुत्र विकास साहू ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में डॉक्टरों ने शुगर और बीपी बढ़ा हुआ बताया और वे दो दिनों से सामान्य स्थिति में अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन रविवार सुबह करीब 4 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनके गले से तेज आवाजें आने लगीं।
मृतक
इस पर तुरंत नर्स को बुलाया गया, जिसने डॉक्टर को फोन किया, लेकिन डॉक्टर ने सामने गेट में ताला लगा होने की बात कहकर आने से मना कर दिया। काफी देर तक डॉक्टर का इंतजार किया गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जब विकास और उनके भाई खुद डॉक्टर को बुलाने गए, तब जाकर डॉक्टर आए, लेकिन तब तक उनके पिता की मौत हो चुकी थी। विकास का साफ कहना है कि यदि डॉक्टर समय पर आ जाते, तो उनके पिता की जान बच सकती थी। उन्होंने इस लापरवाही के खिलाफ जांच की मांग की है और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।