बिलासपुर। CG NEWS : बिलासपुर संभाग में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने तखतपुर और कोटा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर 131 लीटर महुआ शराब और 6960 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धूमा में, एक बाथरूम के अंदर और ऊपर बनी पानी की टंकी में छुपाकर रखे गए 10 ड्रमों में महुआ लाहन बरामद हुआ, जो अवैध शराब निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान 6 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 4 आरोपी गिरफ्तार हुए, है गिरफ्तार आरोपियों में रामचंद्र ध्रुव, आजू राम टेकाम, अजय भारद्वाज और प्रेमदास शामिल हैं, जिनके पास से कुल 131 लीटर शराब और हजारों किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। इसके अलावा, ग्राम अमने और जंगल के पास से भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध जांच जारी है। पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे, वेदप्रकाश नेताम और अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई है।