रायपुर। CG NEWS : रेलवे प्रशासन ने डब्ल्यूआरएस रेलवे कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे चर्च के निर्माण को रोक दिया है। रेलवे की टीम जब मौके पर पहुंची तो निर्माण से जुड़े लोग जमीन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया।
रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई गई कि तोड़फोड़ की जा रही है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई है, बल्कि अवैध निर्माण को रोका गया है।
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों को भी अफवाहों से बचने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है।