जांजगीर-चांपा। CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना पामगढ़ एवं थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना पामगढ़ पुलिस ने आरोपी रोहित कौशिक (28 वर्ष), निवासी ग्राम डोंगाकोहरौद के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की। वहीं, थाना चांपा पुलिस ने आरोपी कांति कुमार कुर्रे (26 वर्ष), निवासी कोटाडबरी, चांपा के कब्जे से 11.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹5000) जब्त की। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।