नवापारा। CG NEWS : गोबरा नवापारा वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है, जिनमें भारी मात्रा में अवैध रूप से काटी गई लकड़ी लदी हुई थी। यह कार्रवाई परिक्षेत्र अधिकारी तीर्थराज साहू के मार्गदर्शन में 21 मार्च को की गई।
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आरंग क्षेत्र के ग्राम फरफौद से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी को ट्रैक्टरों के जरिए गोबरा नवापारा लाया जा रहा है और इसे स्थानीय आरा मिलों में खपाने की योजना बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर वन विभाग ने एक विशेष अभियान चलाया और डिप्टी रेंजर झुमुकलाल देवांगन के नेतृत्व में डिपो प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, परिसरक्षक रोहित साहू, हिलेश साहू, चौकीदार आनंद साहू और डागेंद्र साहू की टीम ने छापेमारी की।
तीन ट्रैक्टरों में लदी थी भारी मात्रा में लकड़ी
छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर पकड़े गए, जिनमें से दो नीले रंग के थे और लकड़ी को रस्सियों से बांधकर रखा गया था। तीसरे ट्रैक्टर में भी भारी मात्रा में लकड़ी भरी हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि जब्त लकड़ी कहुवा, नीम और बबूल की थी।
वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज
वन विभाग ने जब्त किए गए ट्रैक्टरों को अपनी हिरासत में ले लिया है और चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि जंगलों की अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।