रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ स्थित परशुराम मंदिर में शनिवार की शाम मारवाड़ी ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के महिला-पुरुष, युवा और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगों के इस पावन पर्व को उल्लास के साथ मनाया।
समारोह की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ से हुई, जिसके बाद देवी-देवताओं की आरती गाई गई। इसके पश्चात समाज के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। माहौल में उल्लास और प्रेम की भावना साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक फाग गीत गाकर समां बांधा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और हर्षोल्लासपूर्ण हो गया। बच्चों और युवाओं ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के उत्सव समाज में एकता और भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करते हैं।
समारोह के अंत में सभी के लिए प्रसाद वितरण किया गया और स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि मारवाड़ी ब्राह्मण समाज न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखता है, बल्कि समय-समय पर मिलकर सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देता है।