सरिया। CG NEWS : नगर पंचायत सरिया स्थित पीएमश्री बालक शाला में रविवार को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई।
नगर के 23 महिला शिक्षार्थियों ने सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर परीक्षा में भाग लिया। इस अवसर पर उल्लास कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी राजकमल नायक ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी शिक्षार्थियों का स्वागत गुलाल लगाकर, नारियल एवं गुलदस्ता भेंट कर किया गया।
स्वयंसेवी शिक्षकों का सराहनीय योगदान
नगर पंचायत सरिया के पीएमश्री स्कूल में तीन स्वयंसेवी शिक्षक सुनीता सिदार, हेमो सिदार और किरण सिदार नि:शुल्क शिक्षा देकर असाक्षरों को साक्षर बना रहे हैं। इस महा परीक्षा अभियान के तहत नवसाक्षर शिक्षार्थियों ने पांच माह की शिक्षा ग्रहण करने के बाद परीक्षा दी और साक्षरता प्राप्त करने की खुशी जाहिर की।
नवसाक्षरों ने कहा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं कि इतनी उम्र में भी साक्षर बन पाए। भारत सरकार का यह साक्षरता अभियान हमारे लिए वरदान साबित हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इस तरह के कार्यक्रमों को गांव-गांव तक लेकर जाए, ताकि हर व्यक्ति साक्षर बन सके।”
72 वर्षीय शिक्षार्थियों ने भी दी परीक्षा
राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान के तहत सरिया में 72 वर्षीय शिक्षार्थियों ने भी परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने साक्षर बनने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है। इस अवसर पर शिक्षार्थियों ने अपने स्वयंसेवी शिक्षकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से शिक्षा देकर उनके जीवन में बदलाव लाया। इस परीक्षा आयोजन ने शिक्षा के महत्व को एक बार फिर साबित किया और यह संदेश दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।