जगदलपुर। CG NEWS : जगदलपुर शहर के लोगों को अब बेंगलुरु और चेन्नई जैसी साउथ इंडियन दोसा का स्वाद चखने का मौका मिल रहा है। शहर के कुम्हारपारा स्थित माहेश्वरी भवन के पास, जमालमिल मोड़ पर ‘साऊथ धमाल 99’ दोसा सेंटर की शुरुआत हुई है, जहां ग्राहकों को कुल 99 प्रकार के अनोखे और स्वादिष्ट दोसे परोसे जा रहे हैं।
99 प्रकार के दोसा, जो बन रहे हैं लोगों की पसंद
इस दोसा सेंटर में जिनी दोसा, पिज़्ज़ा दोसा, पनीर बटर दोसा, चॉकलेट आइसक्रीम दोसा, चाऊमीन दोसा, ड्राई फ्रूट दोसा जैसी कई अनोखी वैराइटीज़ उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि यहां के दोसे अलग-अलग स्वाद और अनूठी शैली में बनाए जाते हैं, जिसे शहर के लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
स्थानीय ग्राहक पलक साहू, सृजन सामंत और मनोज सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने इस दुकान पर कई प्रकार के दोसे का स्वाद लिया और यह उन्हें बेहद लाजवाब लगा। उन्होंने शहरवासियों से भी यहां आकर दोसा का मजा लेने की अपील की।
बेंगलुरु और चेन्नई के स्वाद का अनूठा संगम
‘साऊथ धमाल 99’ रेस्टोरेंट के संचालक प्रसाद राव ने बताया कि उन्हें ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में ऐसा अनूठा दोसा सेंटर कहीं और देखने को नहीं मिलता, जहां इतनी सारी वैराइटीज़ के दोसे परोसे जाते हों।
प्रसाद राव पिछले 10 वर्षों से दोसा रेस्टोरेंट चला रहे हैं। पहले वे साधारण इडली, डोसा और बड़ा ही ग्राहकों को परोसते थे, लेकिन कुछ महीने पहले उन्होंने अपने रेस्टोरेंट को ‘साऊथ धमाल 99’ के नाम से अपग्रेड किया। इसके लिए उन्होंने चेन्नई से विशेष रूप से दोसा विशेषज्ञ रवि को बुलाया है, जिन्हें 25 वर्षों का अनुभव है और जो विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट दोसे बनाने में माहिर हैं।
शाम 4 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध
रेस्टोरेंट संचालक के अनुसार, यह विशेष सेवा केवल शाम 4:00 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध होती है। साथ ही, ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन होम डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही है, जिससे लोग घर बैठे भी इस अनोखे दोसा का आनंद ले सकते हैं।
जगदलपुर के खाने के शौकीनों के लिए शानदार मौका
जगदलपुर में इस तरह के अनोखे और लाजवाब दोसा सेंटर की शुरुआत से शहर के फूड लवर्स में खासा उत्साह है। अगर आप भी दोसा के नए-नए स्वाद चखना चाहते हैं, तो ‘साऊथ धमाल 99’ जरूर जाएं और इन 99 वैराइटीज़ में से अपनी पसंदीदा डिश का आनंद लें।