सक्ती। CG NEWS : मालखरौदा ब्लॉक मुख्यालय में पंचायत सचिव संघ ने अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सचिव संघ ने सरकार के आदेश की प्रति जलाकर आक्रोश जताया और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने “मोदी की गारंटी” के तहत अपने घोषणा पत्र में 100 दिनों के भीतर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था। लेकिन, भाजपा सरकार को एक साल से अधिक समय हो चुका है, फिर भी पंचायत सचिवों का शासकीयकरण नहीं हुआ, जिससे आक्रोशित सचिवों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी है।
सचिव संघ का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है, तो वे आगामी 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करेंगे। पंचायत सचिवों की हड़ताल से पंचायती राज व्यवस्था पर असर पड़ने लगा है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सर्वे कार्य पूरी तरह ठप हो चुका है। नव निर्वाचित सरपंचों को कार्यभार दिलाने, जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन, मनरेगा से जुड़े कार्यों सहित अन्य सरकारी योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष बेदराम साहू ने कहा कि सरकार ने आदेश जारी कर सचिवों को 24 घंटे के भीतर कार्यभार संभालने को कहा था, लेकिन सचिवों ने इस आदेश को न मानने की घोषणा की और प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया। सचिव संघ ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।