सरगुजा। CG NEWS : शुक्रवार की सुबह और रात में आई तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खराब मौसम के चलते क्षेत्र में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। गेहूं, सरसों और मक्का की फसल पूरी तरह तबाह हो गई, वहीं जलजमाव के कारण सब्जियां भी सड़ने लगी हैं।
बलरामपुर जिले के कोटपाली ग्राम के किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने यहां की खेती को भारी क्षति पहुंचाई है। कोटपाली ग्राम में उगाई गई प्रमुख फसलें जैसे कि मक्का, गेहूं और अरहर पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। वहीं, गर्मी के मौसम में आमदनी का एक बड़ा स्रोत माना जाने वाला महुआ भी बर्बाद हो गया है।
इस प्राकृतिक आपदा से परेशान किसान अब मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ज्यादातर किसानों ने साहूकारों से कर्ज लेकर फसल उगाई थी, लेकिन अब जब फसलें नष्ट हो गई हैं, तो वे कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि यदि सरकार की ओर से उचित मुआवजा नहीं दिया गया, तो उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है।
क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द फसल नुकसान का सर्वे किया जाए और उन्हें राहत राशि प्रदान की जाए, ताकि वे अपने परिवारों का भरण-पोषण कर सकें और कर्ज के बोझ से मुक्त हो सकें। अब देखना होगा कि प्रशासन किसानों की इस पीड़ा पर क्या कदम उठाता है।