जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली। इस बैठक में उन्होंने अपराध समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण को लेकर बिंदुवार दिशा-निर्देश जारी किए। एसएसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि महिला संबंधी अपराधों एवं गंभीर आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। लंबित अपराधों, शिकायतों और मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के भी निर्देश दिए गए।
अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई
बैठक में अवैध शराब एवं गांजा बिक्री के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। यदि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध नशे की तस्करी की सूचना मिलती है तो तत्काल प्रभाव से विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा गया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली सुनिश्चित करने एवं न्यायालय को अद्यतन जानकारी देने को कहा। पूर्व में चोरी, डकैती और लूट के मामलों में गिरफ्तार हो चुके अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए। जेल से रिहा हो चुके अपराधियों से समय-समय पर पूछताछ करने की भी हिदायत दी गई।
FSL रिपोर्ट जल्द प्राप्त करने के निर्देश
अपराधिक व मर्ग प्रकरणों में लंबित एफएसएल रिपोर्ट को जल्द प्राप्त करने के लिए संबंधित प्रयोगशाला से पत्राचार करने और विधिसम्मत निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, डीएसपी जितेंद्र खूंटे, एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार, डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा, एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी, डीएसपी अनिल कुमार कुर्रे, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।