सूरजपुर। CG NEWS : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक का है, जहां चोरों ने एक कपड़ा सिलाई दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह है कि यह घटना कोतवाली थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर घटी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने दो सिलाई दुकानों और एक बर्तन दुकान में चोरी का प्रयास किया, लेकिन केवल एक सिलाई दुकान में ही वे अपने इरादों में सफल हो सके। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, चोरी गए सामानों का अभी तक आकलन नहीं हो सका है।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने की चोरी हुई है। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।