सक्ती। CG NEWS : विश्व जल दिवस के अवसर पर सक्ति जिले के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भातमाहुल में जल स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जल स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें हैंडपंप, बोरवेल क्षेत्रों, तालाबों और नालियों की सफाई की गई। साथ ही, स्कूल परिसर की नालियों में जमी गंदगी को भी हटाया गया।
आदर्श महिला समूह की सदस्य सरिता वीरेंद्र ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील की कि वे अपने घर और आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें ताकि बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को रोका जा सकता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच कमल गोपाल उरांव, उपसरपंच, पंचगण एवं महिला समूह की सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर जल स्वच्छता अभियान में भाग लिया और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।