कोरबा। CG ACCIDENT BREAKING : कोरबा जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर ग्राम मुनगाडीह के पास हादसा हुआ। मृतक की पहचान विरेंद्र सारोठिया के रुप में की गई है,जो ग्राम सेमरकछार का निवासी था। हादसे से आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया,जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का दौर जारी है। पाली थानांतर्गत बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर अज्ञात भारी वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम विरेंद्र सोराठिया था,जो अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह मुनगाडीह गांव के पास पहुंचा वैसे ही अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसका अंत हो गया। इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद पाली पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को जैसे-तैसे समझा बुझाकर चक्काजाम को समाप्त करवाया।