CG CRIME : बलरामपुर जिले के बारियों पुलिस ने 9 वर्षों से फरार चर रहे एक ठगी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने भोले-भाले ग्रामीण को लॉटरी लगने का झांसा देकर 1.85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कीया था।
पुलिस ने बताया कि बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत चौकी बरियों में वर्ष 2016 में ठगी का मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित मनोज कुमार यादव, निवासी ग्राम खुखरी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराया था कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसे मोबाइल फोन के माध्यम से लॉटरी लगने का झांसा देकर 1,85,800 रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिया था।
जांच के दौरान पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट और मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच के बाद ठगी की आरोपी संगीता इनवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि, इस मामले में संलिप्त दूसरा आरोपी गोलू अहिरवार घटना के बाद से फरार था और 9 वर्षों तक पुलिस से बचता रहा, पुलिस लगातार खोज में जुटे हुई थी वही तकनीकी सहायता और मैन्युअल इनपुट के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी गोलू अहिरवार झांसी (उत्तर प्रदेश) में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने झांसी पहुंचकर घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।