बिलासपुर। CG CRIME : रतनपुर पुलिस ने सात वर्षों से फरार PACL चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों गुरमित सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य पर पूरे भारत में अलग-अलग स्थानों पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
आपको बता दें कि PACL कंपनी ने देशभर के निवेशकों से 70,000 करोड़ रुपये जुटाने का दावा किया था, लेकिन रकम लौटाए बिना ही कंपनी के अधिकारी फरार हो गए थे। वर्ष 2018 में रतनपुर थाने में अनिल मधुकर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी ने 1449 निवेशकों से 42.78 करोड़ रुपये दोगुना करने का लालच देकर लिए थे, लेकिन वापस नहीं किए।
इस मामले में पहले ही कई डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। पुलिस को सूचना मिली कि गुरमित सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य पहले से ही जेल में बंद हैं, जिसके बाद न्यायालय की अनुमति से उन्हें रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि PACL कंपनी ने पूरे भारत में हजारों करोड़ रुपये की ठगी की है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।