जांजगीर चाँम्पा। CG: जिले के शासकीय प्राथमिक शाला कुथुर मे केंद्र सरकार के द्वारा नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत उल्लास नवभारत साक्षर कार्यक्रम का संचालन पिछले एक वर्ष से किया जा रहा है. इसमें हमारे साक्षरता मिशन छत्तीसगढ़ और शिक्षा विभाग के द्वारा पूरे राज्य में उल्लास नवभारत कार्यक्रम का संचालन किया गया है.
जिसमें ग्राम कुथुर में 13 जगह पर क्लास कक्षा लगाया गया है और इसमें 133 नवसाक्षरों को प्रशिक्षित किया गया और उनका महा परीक्षा अभियान के तहत उनका परीक्षा लिया जा रहा है. जिसमें सास बहु और पति-पत्नि भी परिक्षा दिलाए। इसी कड़ी में जाजंगीर चाम्पा के जिला शिक्षा अधिकारीअश्वनी कुमार भारदृवाज और विज्या सिह DPO द्वारा परीक्षा मे पहुचे सास, बहु और पति, पत्नि को टीका लगाकर फुलो से सम्मान किया गया.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जितने भी असाक्षर हैं गांव के उनको हमारे उनको हमारे बीटिश के द्वारा सत्र के प्रारंभ में ही साक्षर बनाने के लिए सभी विटिस के द्वारा मेहनत किया गया. जिसका आज जो है यह परीक्षा महाअभियान चलाया गया है जिसमें इसमें जो है हमारे जिले में लगभग 25000 हजार असाक्षर परीक्षा में बैठे हैं यह बहुत बड़ा अभियान है और हमारे बीटिश का अच्छे से मेहनत है जो आज रंग ला रहा है आज की परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने आए हैं.देखे हैं तो बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है जो भी अभी पढ़ नहीं पाए थे असाक्षर थे इसे अभियान से बहुत शिक्षित और साक्षर हो जाएगा यह हमारे जिले के लिए बहुत मायने रखता है.