महासमुंद। CG NEWS : जिले के बसना नगर में आज राष्ट्रीय बजरंग दल ने नगर पंचायत सीएमओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन नगर पंचायत द्वारा 4 महीने पहले बसना नगर के सड़कों से हटाये गए गाय की उचित व्यवस्था ना कर उन्हें जंगलों में छोड़ दिए जाने के लिए किया गया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा लगभग 4 महीने पूर्व बसना नगर के मुख्य मार्ग से करीब 400 गाय उठाकर उनके रहने खाने की व्यवस्था ना कर उन्हें जंगलों में तस्करों के लिए छोड़ दिया गया, उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ पर गोवंश की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में अपराध दर्ज करने की मांग की थी, अब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन कर अपना सिर मुंडवाया और सीएमओ का पुतला दहन किया।