लाला सिंह ठाकुर/बेमेतरा। CG NEWS : जिले के संडी सिद्धी माता मंदिर में बलि प्रथा रोकने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया था, आश्वासन मिला था की बैठक लिया जाएगा, जिसके चलते देवरबीजा परमेश्वरी भवन में दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज के विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजन किया गया, दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज के अध्यक्षता में बेरला तहसीलदार जयंत पाटले, एसडीओपी मनोज तिर्की कबीर पंथ सामजिक संगठन समस्त सरपंच डंगनिया, संडी, सलधा देवरबीजा, मंदिर समिति एवं गण मान्य लोगो की उपस्थिति मे सण्डी मंदिर से बकरा बलि प्रथा को समाप्त करने के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी लोगो द्वारा बलि प्रथा में रोक लगाने के लिए सहमत हुए तथा सभी के द्वारा लेटर पैड में लिखकर लिखित रूप मे बलि प्रथा के रोक संबंधी पत्र देने का सामुहिक निर्णय लिया गया, जिसमे मंदिर समिति, सरपंच डंगनिया, सण्डी, सलधा सहमत हुए, जो भी इस बलि प्रथा में सहयोग दिया जाएगा, उनके ऊपर जुर्माना एवं दंडात्मक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया, साथ ही तहसीलदार द्वारा निर्देश भी दिया गया की समस्त कोटवारों के द्वारा मुनियादी करवाया जाए, बलि प्रथा पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय अब हमेशा के लिए लागू रहेगा।