CG News : बिलासपुर के जिला अस्पताल के 100 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल में एक महिला मरीज से इलाज के नाम पर 6 हजार रुपए मांगने के आरोप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी पर गाज गिरी है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें मरीज के परिजन 2 हजार रुपए देने और बाकी 4 हजार रुपए न दे पाने की बात कह रहे हैं।
इसी दौरान डॉक्टर ने मरीज और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे मामला तूल पकड़ लिया। महिला के परिजनों ने इस घटना की शिकायत सिविल सर्जन से की, जिसके बाद डॉक्टर वंदना चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उनके एमटीपी (गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) पर रोक लगा दी गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सेमरचुंआ निवासी जमंत्री पटेल नसबंदी करवाने अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां 19 मार्च को डॉ. वंदना चौधरी ने उनका ऑपरेशन किया। मरीज का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 6 हजार रुपए की मांग की, और जब वे पूरी रकम नहीं दे पाए, तो डॉक्टर उन्हें फोन कर परेशान करने लगीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर वंदना चौधरी को उनके परिवार नियोजन और एमटीपी ऑपरेशनों से हटा दिया। अब इनकी जिम्मेदारी डॉक्टर रमा घोष और ममता सलूजा को सौंपी गई है।