महासमुंद। CG NEWS : जिले के वन परिक्षेत्र के पिथौरा के एक उप वन क्षेत्र शाखा प्रभारी ने एक महिला कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान अश्लीलता भरे बातें कर महिला को अपमानित किया है। उप वन क्षेत्र के शाखा प्रबंधक ने शिकायतकर्ता महिला को रेगुलर करने का लालच भी दिया हुआ। जिससे डेली विजेश महिला कर्मचारी ने मामले की शिकायत नजदीकी पिथौरा थाना क्षेत्र में कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला कर्मचारी ने शिकायत में लिखा है कि 18 अप्रैल को वह कार्यालय में अपना काम कर रही थी। तभी सत्येंद्र कश्यप ने फोन करके महिला को अपने कार्यालय में बुलाया और महिला कर्मचारी से कहा कि मेरी बीबी के साथ मेरे संबंध ठीक नहीं है मैं 15_20 दिन में एक ही बार शारीरिक संबंध बनाता हूं। तुम मेरी सहयोगी बनो में तुम्हे डेलीविजेस से परमानेंट करवा दूंगा। अधिकारी की बात से महिला के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची और महिला ने मामले की शिकायत पिथौरा थाना में की है। महिला की शिकायत पर पिथोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।