बीजापुर। CG NEWS : रविवार को नक्सलियों ने बीजापुर के भोपालपट्नम इलाके में नक्सली घटना को अंजाम दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग मद्देड और भोपाल पटनम के बीच गोरला के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस ब्लास्ट में सर्च ऑपरेशन पर लगे दो जवान घायल हो गए.
नक्सल अभियान से वापसी के दौरान जवानों से भरी एसटीएफ की गाड़ी गोरला नाला के समीप मुख्य मार्ग पर नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गई. ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया की विस्फोट से वाहन चालक समेत 02 जवानों को मामूली चोटें आई है. घायल जवान और वाहन चालक का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया है. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर और सामान्य बताई जा रही है. सुरक्षा बलों के जवान आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
बीजापुर में लागतार नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बौखलाहट में नक्सली ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को 22 नक्सलियों ने बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर किया. इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी (TSC) और AOB डिवीजन पार्टी (Andhra Odisha Border) के सदस्य भी शामिल हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शासन की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी गई है. सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपए नगद राशि दी गई.