दुर्ग। CG: ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की दुर्ग मातृशक्ति परिषद् ईकाई की प्रथम बैठक आज बोरसी स्थित गैलेक्सी हाइट्स में अनुसुईया झा के निवास में हुई.
युवा परिषद् के सचिव एवं संगठन के दुर्ग संभाग प्रभारी पं.श्रीकांत तिवारी एवं मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख अनुसुईया झा ने बैठक के विषय में जानकारी देते हुये बताया है कि ब्राह्मण समाज एवं सनातन धर्म संरक्षण से जुड़े कार्यों में सक्रिय सहभागिता के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में संगठन विस्तार अभियान जारी है, इसी के अंतर्गत संगठन में संगठन की मातृशक्ति परिषद् ईकाई का गठन किया गया है.
बैठक में उपस्थित संगठन सहयोगी सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती उषा रानी अशोक कुमार शुक्ला जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज एवं सनातन धर्म सहित मानव सेवा के कार्यों में स्वयं की सहभागिता जीवन को सार्थक बनाती है. सेवा कार्यों या धर्म संरक्षण के कार्यों में बाधा उत्पन्न करना ही अमानवीय गुण कहलाता है.
संगठन के प्रदेश संयोजक पं.रामानुज तिवारी ने बैठक में उपस्थित सहयोगियों को आगामी 30 मार्च नूतन संवत्सर आरंभ पर संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित संपूर्ण राष्ट्र के लिये आव्हान किये गये नूतन वर्षाभिनंदन अभियान “घर-मंदिर बंदनवार सजायेंगे, हिन्दू नववर्ष नूतन संवत्सर मनायेंगे” को सफल बनाते हुये अपनी शास्त्रोचित परंपरा को कायम रखना है.
इस अवसर पर कालिंदी उपाध्याय, अनिता टी.के.कुमार, प्रीति तिवारी, डा.भावेश शुक्ला “पराशर” सहित दुर्ग जिला के सक्रिय संगठन सहयोगी उपस्थित थे.