रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा आज दिनांक 23 मार्च को इनडोर स्टेडियम में 2121 बहराणा साहब की भव्य पूजा का आयोजन साईं लालदास जी के सानिध्य में किया गया, पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश सचिव रितेश वाधवा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में आज तक इतने बहराणा साहब की पूजा अर्चना कभी नहीं की गई है, यह अपनी तरह का एक अलग ही आयोजन रायपुर शहर में पंचायत द्वारा किया गया, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही स्टार प्लस के प्रसिद्ध धारावाहिक अनुपमा की मुख्य किरदार रूपाली गांगुली जो की इस आयोजन में शामिल हुई और समाजजनों के बीच में आकर समाजजनों को आयोलाल सभई चओ झूलेलाल के उदघोष से बहराणा साहब के आयोजन की बधाईयां दी व आगामी चेट्रीचंड्र महोत्सव की अग्रिम बधाइयां दी।
वहीं साईं लाल लाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्योत व जल ही भगवान झूलेलाल का स्वरुप है बहाराणा साहब में जोत जलाकर हम भगवान झूलेलाल का आह्वान करते हैं उन्हें बुलाते हैं तथा उस जोत को जलाने के पश्चात पूजा अर्चना करके जल में भगवान झूलेलाल की गोद में अर्पित करते हैं, क्योंकि जल के किनारे ज्योत जलाकर ही भगवान झूलेलाल का आह्वान किया गया था, जहां 40 दिनों की पूजा अर्चना के पश्चात भगवान झूलेलाल के आने की भविष्यवाणी हुई थी तथा उन्होंने अवतार लिया था, इसलिए सिंधी समाज में बहराणा साहब का बहुत ही धार्मिक महत्व है जहां जोत जलाकर विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात जोत को जल में अर्पण करके भगवान झूलेलाल से सभी मनोकामनाएं प्राप्त की जा सकती है, इसलिए बहराणा साहब भगवान झूलेलाल को प्राप्त करने का सबसे सरल व सिद्ध साधन है।
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने अपने स्वागत भाषण में आज उपस्थित संतों व समाज जनों का स्वागत किया, तथा उनसे यह उम्मीद की की छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत को सदैव संतो व समाज जनों का आशीर्वाद मिलता रहेगा तथा उनका यह तीन साल का कार्यकाल ऐतिहासिक कार्यकाल सिद्ध होगा, इसी तरह सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहेंगे था 3 वर्ष में पंचायत अपने मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक सामाजिक व धार्मिक जागरुकता में सफल होगी।
आयोजन का संचालन महासचिव बलराम आहूजा ने किया व आभार प्रदर्शन तनेश आहूजा व गौरव मंधानी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, महेश रोहरा, कैलाश बालानी, महासचिव बलराम आहूजा, सचिव रितेश वाधवा, तनेश आहूजा, विकास रूपरेला, भावना कुकरेजा, नत्थू धनवानी, विनोद संतवानी, रतन वर्ल्यानी, जीवत बजाज, कैलाश खेमानी, अनूप मसंद, सुनील रामवानी, राजा बजाज पंचायत की युवा विंग महिला विंग, बाबा गुरमुखदास सेवा समिति सहित सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों की मुख्य भूमिका रही।