दिल्ली। BIG NEWS: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधान सभा सदस्य (एमएलए) रविंदर सिंह नेगी ने आगामी नवरात्रि उत्सव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। नेगी ने कहा कि भले ही यह निर्देश पूरी दिल्ली में लागू न हो, लेकिन वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि उनके पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र में दुकानें बंद रहें। पटपड़गंज सीट से भाजपा विधायक नेगी ने कहा, “27 साल बाद, हमारे यहां सरकार है और हम मांग करेंगे कि पूरी दिल्ली में मीट की दुकानें बंद रहें। भले ही पूरे शहर में ऐसा न हो, लेकिन मैं अपने पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र में बंद सुनिश्चित करूंगा।”