जयपुर। BIG NEWS : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मज़बूत करने के लिए नई रणनीति अपनाई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के उद्देश्य से संभाग और जिला कांग्रेस के प्रभारियों की नियुक्ति की है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नियुक्तियों का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाना है। वरिष्ठ नेताओं को संभाग और जिलों का प्रभारी बनाकर कांग्रेस नेतृत्व ने स्थानीय स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
