दुर्ग।CG NEWS : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज दुर्ग दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में शामिल होंगे।
इस बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्रशासन, विकास कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अहम चर्चा होने की संभावना है। साथ ही, स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दे सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में कॉलेज के भविष्य, संचालन और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।