रायपुर। CG NEWS : महापौर मीनल चौबे मंगलवार को बूढ़ा तालाब पहुंचीं और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर और आयुक्त ने चौपाटी निर्माण को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।
बूढ़ा तालाब के फुटपाथ, जो आम जनता के टहलने और घूमने के लिए बनाया गया था, वहां लोहे के बड़े कंटेनर रखकर चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है। इससे स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। इस स्थिति को देखकर महापौर मीनल चौबे ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी विकास कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि लोगों की राह में रुकावट बनने वाले कंटेनरों को हटाया जाए और तालाब के सौंदर्यीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी नाराजगी है। लोग चाहते हैं कि बूढ़ा तालाब, जो शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है, उसे सही तरीके से विकसित किया जाए और वहां आने-जाने वालों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।