धमतरी। CG NEWS : साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ शहर धमतरी युवा व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैकड़ों युवक-युवतियों एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाइक रैली के दौरान श्रद्धालु भक्त माता कर्मा के जयकारे लगाते हुए समाजिक ध्वज लहराकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से माता कर्मा के मानव कल्याण के संदेशों का प्रचार-प्रसार करते नजर आए। यह भव्य रैली बिलाई माता मंदिर से प्रारंभ होकर रामबाग, सदर बाजार, घड़ी चौक होते हुए गोकुलपुर चौक स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर के पास संपन्न हुई। मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने माता की महाआरती कर प्रसादी ग्रहण की।
रैली मार्ग पर समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई तथा शीतल पेय वितरण कर सेवा भाव प्रकट किया गया।
भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर आज शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होकर धार्मिक उत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करेंगे।